चंदौली। सड़क हादसों पर रोक लगाने के लिए इस समय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। लोगों को यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया जा रहा। इसी क्रम में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती के अवसर पर 23 जनवरी को विशेष आयोजन किया जाएगा। स्कूलों के कक्षा आठ से १२ तक के छात्र-छात्राएं मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को जागरूक करेंगे। इसको लेकर डीएम ईशा दुहन (DM Isha Duhan) ने अधिकारियों संग मीटिंग की। उन्होंने पहले ही कार्यक्रम से संबंधित तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि शासन के निर्देश पर पांच जनवरी से चार फरवरी तक सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत ही नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती 23 जनवरी को कक्षा 8 से 12 तक के समस्त विद्यालयों के छात्रों एवं उच्च शिक्षा के सभी विद्यार्थियों को एक साथ मानव श्रृंखला निर्माण एवं सड़क सुरक्षा शपथ दिलवाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। डीएम ने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाना सभी का दायित्व है। इसलिए अधिकारी अभी से तैयारी में जुट जाएं। जनपद स्तर पर मुख्यालय स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में होगा। समस्त विभाग इसकी समुचित कार्ययोजना बनाकर कार्य करें। मानव श्रृंखला का आयोजन जनपद, तहसील एवं ब्लॉक स्तर पर किया जाएगा। समस्त एसडीएम व बीडीओ सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह आयोजन हेतु स्थलों को चिह्नित कर अपने स्तर से समस्त तैयारियां सुनिश्चित कर लें। मानव श्रृंखला में समस्त विभागों के अधिकारी/ कर्मचारी, स्वयं सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों,एनएसएस, एनसीसी, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च शिक्षा के छात्र तथा आमजनमानस की अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता सुनिश्चित की जाए। बैठक में विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।