चंदौली। मुगलसराय में सिक्स लेन सड़क की मांग को लेकर नागरिकों ने अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक के नेतृत्व में आर्य समाज मंदिर पर सत्याग्रह धरना शुरू किया। स्थानीय प्रशासन व नेताओं की सद्बुद्धि के लिए बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया।
संतोष कुमार पाठक ने कहा कि मुगलसराय जिले की आर्थिक राजधानी है। यहां का बड़ा रेलवे जंक्शन लाखों लोगों का आवागमन सुनिश्चित करता है। फोर लेन सड़क के कारण नगर में भारी ट्रैफिक जाम की समस्या है, जिससे एम्बुलेंस, छात्र, व्यापारी, और आम जनता परेशान हैं। उन्होंने कहा कि पड़ाव से शुरू हुई सिक्स लेन सड़क को नगर में फोर लेन कर दिया गया है, जबकि पीडब्ल्यूडी की पर्याप्त जमीन उपलब्ध है। उन्होंने मांग की कि सिक्स लेन सड़क बनाई जाए या सुभाष पार्क से चकिया तिराहे तक फ्लाईओवर का निर्माण हो।
धरने में अंशु चतुर्वेदी ने कहा कि फोर लेन सड़क 30 वर्षों तक जाम की समस्या को बढ़ाएगी। चंद्रभूषण मिश्रा ने नगरवासियों से आंदोलन में सहयोग की अपील की। आरती यादव और सोनू सिंह ने नगर को सुंदर बनाने के लिए जनभागीदारी की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर सोनू सिंह, दुर्गेश पांडे, अंशु चतुर्वेदी, चंद्रभूषण मिश्रा, कुंदन सिंह, पंकज सिंह, मयंक जायसवाल, संतोष गुप्ता, लक्ष्मण चौहान, अखिलेश मिश्रा, आरती यादव, पिंटू सिंह राजपूत, लक्ष्मण सिंह, अभिषेक सिंह, संजय कुमार, प्रतिमा सिंह, विकास राव, विपिन कुमार, संजय सिंह, नवीन पांडेय, अजीत पाल, संजय गुप्ता आदि मौजूद रहे।