fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : नरहनपुर उपचुनाव में संजय कुमार विजयी, समर्थकों में खुशी

चंदौली। चकिया विकास खंड क्षेत्र के नरहरपुर ग्राम पंचायत में क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए हुए उपचुनाव में संजय कुमार ने 71 मतों से जीत दर्ज की। इससे समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई

 

दो राउंड की गिनती के बाद परिणाम घोषित हुआ, जिसमें संजय कुमार को 429 मत मिले, जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी प्रियंका यादव को 358 मत प्राप्त हुए। इस तरह संजय कुमार ने 71 मतों के अंतर से क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर कब्जा जमाया

संजय कुमार की जीत की घोषणा होते ही समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। लोगों ने उन्हें माला पहनाकर और मिठाई बांटकर भव्य स्वागत किया। इस मौके पर नरहरपुर ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान उपेंद्र बहादुर सिंह, बबलू पांडेय समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 

आरओ ने विजयी प्रत्याशी संजय कुमार को जीत का प्रमाण पत्र सौंपा, जिससे समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। पूरे क्षेत्र में संजय कुमार की जीत की चर्चा रही और समर्थकों ने जश्न मनाते हुए एक-दूसरे को बधाइयां दीं।

Back to top button