fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : सकलडीहा विधायक ने विधानसभा में उठाया चंदौली का मुद्दा, बोले, पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने को सिक्स की जगह बनाई जा रही फोर लेन सड़क

चंदौली। सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण यादव ने विधानसभा सत्र के दौरान चंदौली जिले की प्रमुख समस्याओं को जोरदार तरीके से उठाते हुए सरकार को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने मुगलसराय सड़क चौड़ीकरण, स्टेडियम, मेडिकल कॉलेज, न्यायालय और जनपद की अन्य समस्याओं को लेकर सत्ता पक्ष के रवैये पर सवाल उठाए और अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर भी निशाना साधा।

 

विधायक ने विधानसभा में कहा कि पड़ाव से मुगलसराय होते हुए गोधना तक सिक्स लेन सड़क का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन मुगलसराय में वर्षों से बनी जाम की समस्या का समाधान नहीं हो सका है। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारियों द्वारा सत्ता पक्ष के दबाव में आकर पूंजीपतियों के मकानों को बचाया जा रहा है, जिससे सड़क पतली हो रही है, जबकि पीडब्ल्यूडी के पास पर्याप्त जमीन उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण के नाम पर गरीबों के मकानों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है, जबकि बड़े लोगों को बचाने की कोशिश हो रही है।

 

चंदौली जिले में दो वर्ष पहले स्टेडियम के लिए बजट स्वीकृत हो चुका है, लेकिन अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ। उन्होंने चंदौली जिले के 27 साल पूरे होने के बावजूद यहां पूर्ण रूप से जनपद स्तरीय न्यायालय और मुख्यालय का निर्माण न होने पर भी नाराजगी जताई। विधायक ने कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि जनपद में शराब, गांजा और गौ तस्करी पर रोक लगाने में प्रशासन पूरी तरह विफल साबित हो रहा है। उन्होंने बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज की दुर्दशा को लेकर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन तो हो गया, लेकिन भवन अधूरा पड़ा है। डॉक्टरों और कर्मचारियों की नियुक्ति तो हो गई, लेकिन मरीजों को देखने की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है।

 

उन्होंने कहा कि 100 बेड का पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय मेडिकल कॉलेज से संबद्ध कर दिया गया, लेकिन यहां पर्याप्त दवाएं उपलब्ध नहीं हैं। डॉक्टर मरीजों को बाहर की दवाएं लिख रहे हैं और इलाज के लिए मरीजों को वाराणसी या लखनऊ भेजा जा रहा है। विधायक ने इन समस्याओं के समाधान की मांग करते हुए सरकार से तत्काल कार्रवाई करने की अपील की।

Back to top button