चंदौली। रहस्यमय तरीके से लापता सकलडीहा के युवा व्यापारी सुमित रस्तोगी की सकुशल बरामदगी को एसपी ने नई टीमों को लगाया है। व्यापारी से जुड़े कई अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं, जो जांच में काफी मददगार साबित हो रहे हैं। हालांकि व्यापारी की बरामदगी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है। व्यापार मंडल आंदोलन की चेतावनी दे चुका है।
सकलडीहा के पूर्व प्रधान प्रेमशंकर रस्तोगी का 32 वर्षीय पुत्र सुमित रस्तोगी बीते बुधवार अचानक लापता हो गया। तगादा पर निकले व्यापारी के इस तरह गायब हो जाने से परिजन परेशान हो गए तो पुलिस के लिए भी घटना सिरदर्द बन गई। हालांकि पुलिस की अब तक की जांच में यह बात सामने आई है कि सुमित रस्तोगी पर देनदारों का काफी कर्ज था। उसे माल देने वाले फोन कर पैसा चुकता करने का दबाव बना रहे थे। बहरहाल एसपी ने व्यापारी की बरामदगी को कई टीमें लगा रखी हैं। लेकिन अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल सका है। एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि पुलिस की कुछ और टीमों को लगाया गया है। कुछ अहम साक्ष्य भी हाथ लगे हैं जो व्यापारी की बरामदगी में मददगार साबित होंगे। पुलिस जल्द उसतक पहुंचने का प्रयास कर रही है।