
चंदौली। महाशिवरात्रि के मद्देनजर चंदौली में कई मार्गों पर रूट डायवर्जन लागू किया गया है। खासतौर से चंदौली से वाराणसी जाने वाले मार्गों पर वाहनों की एंट्री प्रतिबंधित रहेगी। रूट डायवर्जन प्लान 24 फरवरी की रात 9 बजे से प्रभावी हो जाएगा। ऐसे में लोग घर से निकलने से पहले पुलिस का प्लान जरूर जान लें। वरना मुश्किल में पड़ सकते हैं।
इन मार्गों पर रहेगा रूट डायवर्जन
बिहार की तरफ से एनएच-19 पचफेड़वा आलमपुर हाईवे से होकर जो वाहन मुगलसराय पडाव होते हुए वाराणसी को जाना चाहते हैं उनको पचफेडवा आलमपुर सर्विस लेन पर उतरने नहीं दिया जाएगा वो सीधे हाइवे से वाराणसी को जाएंगे।
गोधना चैराहा से जो मालवाहक/छोटे वाहन या बाहर की चारपहिया वाहन (यूपी 67 को छोड़कर) मुगलसराय पड़ाव होते हुए वाराणसी को जाना चाहते हैं, उन वाहनों को हाइवे एनएच-19 से वाराणसी भेजा जाएगा।
गंजी प्रसाद (चकिया तिराहा) से छोटे मालवाहक वाहन जो मुगलसराय पड़ाव को जाना चाहते हैं, को चकिया तिराहा से गोधना हाईवे की तरफ भेजा जाएगा।
एफसीआई/सनबीम तिराहा- मुगलसराय से जो वाहन पड़ाव की तरफ जाना चाहते हैं, उन्हें एफसीआई तिराहे से डायवर्ट कर साहूपुरी से कटेसर होते हुए पीएसी तिराहे से हाईवे को होकर वाराणसी को जाएंगी।
लंका मैदान रामनगर से 24 तारीख की रात्रि 9 बजे नो एंट्री नहीं खोली जाएगी।
कोयला मण्डी में 24 फरवरी को रात्रि 9 बजे से पड़ाव होते हुए कोई भी ट्रक नहीं आ पाएंगी तथा कोयला मण्डी से 25 फरवरी को रात्रि 10.00 बजे से कोई भी ट्रक पड़ाव की तरफ रामनगर को नहीं जाएगा।
हाईवे एनएच-19 सिंघीताली से सर्विस लेन होते हुए कटरीया अण्डरपास से जो बड़े वाहन लंका मैदान को जाती है, को प्रतिबंधित किया गया है, अब ये बड़े वाहन कटरीया अण्डरपास में प्रवेश कर सीधे आगे के अण्डरपास से होकर लंका मैदान को जाएंगे।
कोयला मण्डी से लेकर पड़ाव तक के व्यापारियों कोयला आढतियों एवं ट्रान्सपोर्टरों से अपील की जाती है कि आप लोग अपनी ट्रकें मुख्य सड़क पर नहीं खडी करेंगे, उनकी पार्किंग सर्विस लेन व अपने कोयला गोदाम में करेंगे।