fbpx
ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज : झूला झूलते समय गले में कस गई रस्सी, बालिका की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

चंदौली। कंदवा थाना क्षेत्र के कंजेहरा गांव में शनिवार की शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ। घर में झूला झूल रही 9 वर्षीय बच्ची खुशबू का गला झूले की रस्सी में फंस गया, जिससे वह बेहोश हो गई। जब तक परिजन कुछ समझ पाते, उसकी हालत गंभीर हो चुकी थी। परिजनों ने आनन-फानन में खुशबू को जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया।

 

कंजेहरा गांव निवासी राजकुमार गोंड की पुत्री खुशबू घर में अकेले झूला झूल रही थी। खेल-खेल में झूले की रस्सी अचानक उसके गले में कस गई, जिससे वह दम घुटने से बेहोश हो गई। परिजन जब तक उसे बचाने की कोशिश करते, तब तक उसकी हालत बिगड़ चुकी थी। सूचना पाकर कंदवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक दयाराम गौतम ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी।

 

Back to top button