fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : 25 हजार का ईनामी शातिर अपराधी गिरफ्तार, नक्सल गतिविधियों में रहा संलिप्त

चंदौली। चकरघट्टा थाने की पुलिस ने सोमवार को मझगाईं मोड़ बरहवां पुल के पास से 25 हजार के ईनामी शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। मंझगांवा निवासी शातिर अपराधी सुरेंद्र हरिजन मिर्जापुर जिले के अहरौरा व चंदौली के नौगढ़ थाने में कई मुकदमें दर्ज हैं। वह पूर्व में नक्सली गतिविधियों में भी संलिप्त रहा। मिर्जापुर एसपी ने उसके ऊपर ईनाम घोषित किया था।

 

एसपी अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर पुलिस शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रही है। इसी क्रम में मिली सूचना के आधार पर चकरघट्टा थाने की पुलिस ने शातिर अपराधी को मझगाईं मोड़ के समीप धर-दबोचा। उसे थाने लाकर पूछताछ करने के साथ की विधिक कार्रवाई में जुटी रही। उसके खिलाफ मिर्जापुर थाने के अहरौरा में एक व नौगढ़ थाने में गैंगस्टर समेत विभिन्न धाराओं में छह मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस को काफी दिनों से उसकी तलाश थी। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक हरिश्चंद्र सरोज, निरीक्षक श्रीकांत पांडेय, प्रभारी चौकी उपनिरीक्षक राधाकृष्ण यादव समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

Back to top button