fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : खतौनी निकालने के विवाद में अधिवक्ता और कर्मचारी के बीच मारपीट, कर्मचारी ने दफ्तर में जड़ा ताला, कामकाज ठप

चंदौली। जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर तहसील में खतौनी निकालने को लेकर अधिवक्ता और कर्मचारी के बीच विवाद हो गया, जो मारपीट तक पहुंच गया। इस घटना के बाद नाराज कर्मचारी ने कार्यालय में ताला जड़ दिया, जिससे खतौनी निकालने का काम ठप हो गया। इससे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी।

 

एक अधिवक्ता और खतौनी निकालने वाले कर्मचारी के बीच बहस शुरू हो गई। इसके बाद कर्मचारी तहसीलदार के कक्ष में गया और अपनी शिकायत दर्ज कराने लगा। इसी दौरान मुगलसराय बार एसोसिएशन के महामंत्री शशि पांडेय भी वहां पहुंचे और खतौनी निकासी की समस्या को लेकर अपनी बात रखी। दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया और नौबत हाथापाई तक आ गई, जिससे कर्मचारी का शर्ट फट गया।

 

इस बीच तहसीलदार ने बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को अलग किया और माहौल को शांत कराया। हालांकि, इस घटना से नाराज कर्मचारी ने कार्यालय में ताला लगा दिया और वहां से चला गया। इससे दोपहर 1 बजे से खतौनी निकासी की प्रक्रिया ठप हो गई, जिससे आम नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

 

इस घटना पर मुगलसराय बार एसोसिएशन के महामंत्री शशि पांडेय ने कहा कि तहसील में खतौनी निकासी की समस्या गंभीर बनी हुई है और इससे अधिवक्ताओं व आम लोगों को दिक्कतें होती हैं। वहीं, तहसीलदार राहुल ने मामले को तूल न देते हुए इसे सिर्फ मामूली नोकझोंक बताया और कहा कि इसमें किसी तरह की बड़ी समस्या नहीं है।

Back to top button