चंदौली। ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायकों के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए शासन के मंजूरी दे दी है। पूर्व में नियुक्त पंचायत सहायकों की मौत अथवा अन्य कारणों से कुछ ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक के पद रिक्त हैं। ऐसे में अपर मुख्य सचिव पंचायती राज अनुभाग ने रिक्त पदों पर पंचायत सहायकों की भर्ती करने के लिए निर्देश जारी कर दिया है। प्रक्रियानुसार पंचायत सहायक / एकाउन्टेन्ट-कम-डाटा इन्ट्री आपरेटर के रिक्त पदों पर चयन हेतु सहमति प्रदान की गयी है।
इन ग्राम पंचायतों में पद रिक्त
जिला पंचायत राज अधिकारी ब्रह्मचारी दुबे ने बताया कि चहनियां ब्लाक की ग्राम पंचायत नैढ़ी, चकिया की ग्राम पंचायत बलियाखुर्द, दिरेहू, गरला, हेतिमपुर, तिलौरी, परसियाकलां, इन्द्रपुरवा, सदर में ग्राम पंचायत मचिया कलां, धानापुर की ग्राम पंचायत अमादपुर, विशुनपुरकलां, किशुनपुरा, इकबालपुर, विकास खण्ड नियामताबाद की ग्राम पंचायत कटरिया एवं कटेसर, शहाबगंज की ग्राम पंचायत माल्दह, लेहरा खास विकास खण्ड की ग्राम पंचायत डेढ़गांवा, सरेसर एवं तेन्दुई में पंचायत सहायकों के रिक्त पदों के सापेक्ष ग्राम पंचायत कार्यालय, विकास खण्ड कार्यालय अथवा जिला पंचायत राज अधिकारी के कार्यालय में आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। 17 जनवरी से दिनांक 02 फरवरी, 2023 तक कार्यालय दिवस में निर्धारित प्रारूप पर आवेदन पत्र जमा किया जा सकता है। यह आवेदन पत्र विकास खण्ड कार्यालय व जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय से ग्राम पंचायत कार्यालय को 03 फरवरी से 08 फरवरी, 2023 तक प्रेषित किए जा सकेंगे। ग्राम पंचायत सभी आवेदन पत्रों की श्रेष्ठता सूची अपनी प्रशासनिक समिति से अनुमोदन 09 से 16 फरवरी के मध्य कराकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा परीक्षण हेतु उपलब्ध कराएगी। समिति अपना अनुमोदन 17 से 24 फरवरी के मध्य प्रदान करेगी। इसके आधार पर 25 से 27 फरवरी के बीच पंचायत सहायकों को नियुक्ति पत्र निर्गत किया जाएगा। पंचायत सहायक के पद पर आरक्षण प्रक्रिया पूर्व में जारी शासनादेश संख्या 42/2021/1235/33-3-2021- 989, दिनांक 25.07.2021 में दिए गए प्राविधानों के अनुरूप संचालित होगी। इसके अतिरिक्त किसी भी जानकारी के लिए विकास खंड कार्यालय, ग्राम पंचायत कार्यालय अथवा जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।