चंदौली। भारतीय रिजर्ब बैंक के निर्देश पर पीडीडीयू नगर स्थित नगर पालिका इंटर कालेज व चकिया के एएन इंटर कालेज में मंगलवार को अखिल भारतीय वित्तीय शिक्षा प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। इसमें पांचों तहसीलों के 20 स्कूलों के 40 बच्चों ने प्रतिभाग किया। इसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
परीक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले समूह की घोषणा की गई। जनपद स्तर पर प्रतिभा के लिए चयनित किए गए। खंड स्तर पर प्रथम पुरस्कार के रूप में 5000, द्वितीय स्थान के लिए 4000 और तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों के लिए 3000 रुपये पुरस्कार घोषित किया गया है। दोनों परीक्षा स्थल के कक्ष प्रभारी अग्रणी जिला प्रबंधक मनोज बर्णवाल, सहायक अग्रणी जिला प्रबंधक अभिलाष शाह, भारतीय रिजर्व बैंक लखनऊ से सहायक महाप्रबंधक शिव सिंह समेत अन्य उपस्थित रहे।