
चंदौली। कांशीराम आवास में एक अजीबोगरीब घटना हुई। बिजली कटने पर अंधेरे में चाय बनाते वक्त चाय पत्ती की जगह चूहे मारने की दवा डाल दी। इसे पीकर पिता समेत दो बेटे बीमार पड़ गए। जिला अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है।
कांशीराम आवास में रहने वाले 35 वर्षीय रामधनी, उनका बेटे 12 वर्षीय दिनेश और 18 वर्षीय गणेश घर में चाय बना रहे थे। इसी बीच अचानक बिजली कट गई। अंधेरे में पता नहीं चला और चाय पत्ती के स्थान पर चाय में चूहे मारने की दवा डाल दी। इससे चाय के रंग में कोई फर्क नहीं पड़ा। इससे तत्काल उन्हें पता नहीं चला। सभी ने चाय पी ली। थोड़ी देर बाद सबका जी मचलने लगा और उल्टी होने लगी। तीनों को एक साथ समस्या होने पर मामला गंभीर जान भागकर जिला अस्पताल पहुंचे। बाद में पिता-पुत्रों को आभास हुआ कि उन्होंने चाय में चायपत्ती के स्थान पर चूहे मारने की दवा डाल दी। इससे हालत बिगड़ गई। जिला अस्पताल में चिकित्सक ड़ा. संजय कुमार तीनों का इलाज कर रहे हैं। चिकित्सक के अनुसार सभी की हालत अब खतरे के बाहर है।