fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

Chandauli news: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने स्थापना दिवस पर निकाला पथ संचलन, राष्ट्र सेवा संकल्प दोहराया

चंदौली। पीडीडीयू नगर में बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का स्थापना दिवस मनाया गया। इस दौरान नगर में पथ संचलन निकालने के साथ ही राष्ट्र सेवा के संकल्प को दोहराया गया।

 

आरएसएस की स्थापना विजयादशमी के दिन ही डॉ केशवराव बलिराम हेडगेवार के द्वारा 1925 में की गई थी। पूर्ण गणवेश में आरएसएस के सैकड़ों स्वयं सेवक कतारबद्ध होकर घोष की धुन पर कदमताल करते हुए अग्रवाल सेवा संस्थान से निकले और जीटी रोड पर सांगठनिक अनुशासन का पालन करते हुए अलीनगर स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण पहुंचे। यहां जुलूस सभा में परिवर्तित हो गया। प्रार्थना एवं धर्म ध्वज फहराने के बाद उपस्थित स्वयंसेवक और स्थानीय नागरिकगण को बौद्धिक देते हुए प्रान्त प्रचारक प्रमुख रामचंद्र ने कहा कि ष्संघ की स्थापना को 100 वर्ष पूर्ण होने वाला है ऐसे में हमे बिखर रहे परिवारों को एक करना, वृक्षारोपण करना, प्रत्येक स्वयं सेवक को कानून का पालन करना, लाचारों की सेवा करना, जन जन को शिक्षा जैसे संघ कार्यों को विस्तार देना है। संचलन में प्रमुख रूप से राम किशोर पोद्दार, मुनि जी, नगरकार्यवाह भुवनेश्वर, जिला प्रचारक आशुतोष, नगरप्रचारक पवन, राहुल, रोहित, विकास, ज्योति प्रकाश, शशि, ऋषि, सुमित, इंद्रजीत, अखिलेश, विशाल, पार्थ आदि उपस्थित रहे।

Back to top button