चंदौली। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर झांसी स्थित यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एवं पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट ने “सर्व नहीं, सम्मान है, यूपी हमारी शान है!” का नारा देते हुए जन रैली का आयोजन किया। यह रैली डॉ. आर.डी. मेमोरियल हॉस्पिटल से शुरू हुई, जिसे सीडीओ एस.एन. श्रीवास्तव, सीएमओ डॉ. वाई.के. रॉय, कॉलेज प्रबंधक डॉ. धनंजय सिंह, हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ. शुभम सिंह और कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. जेनेट जे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान विशिष्टजनों ने यूपी के विकास की बात की।
आयोजन में नर्सिंग के विभिन्न पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। सीडीओ एस.एन. श्रीवास्तव ने कहा कि 24 जनवरी 1950 से उत्तर प्रदेश लगातार विकास की ओर अग्रसर है, और इसकी अखंडता हमारे लिए सर्वोपरि है। सीएमओ डॉ. वाई.के. रॉय ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में उच्च इकाइयों और रिसर्च सेंटर की स्थापना से छात्रों को उज्ज्वल भविष्य बनाने में मदद मिलेगी।
कॉलेज प्रबंधक डॉ. धनंजय सिंह ने उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विविधता और एकता पर प्रकाश डालते हुए इसे राज्य की अनूठी विशेषता बताया। इस मौके पर कॉलेज मैनेजर प्रवीण मिश्रा सहित कई फैकल्टी सदस्य और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।