fbpx
rail newsचंदौली

Chandauli News : रेल मंत्री से मिलीं राज्यसभा सांसद साधना सिंह, चंदौली मझवार स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग

चंदौली। राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। इस दौरान चंदौली-मझवार रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों पर ठहराव को लेकर वार्ता की। दीनदयाल नगर स्टेशन पर नागरिक सुविधाओं के विस्तार और उन्नयन के अलावा स्टेशन परिसर के सौंदर्यीकरण की अपार संभावना के बारे में बताते हुए सांसद ने मंत्री से कोविड काल से पूर्व की भाँति ट्रेन के ठहराव व परिचालन को बहाल करने हेतु पत्र भी सौंपाl

 

इसके अतिरिक्त सांसद ने रेल के ख़ाली पड़े भूखंड पर व्यावसायिक मार्केट काम्प्लेक्स के निर्माण का भी आग्रह किया, ताकि परिसर की भव्यता भी बढ़े। साथ ही लोगों को नये व्यापारिक परिसर मिलने के अलावा रेल की आय में भी वृद्धि हो सकेl सांसद ने मुग़लसराय और चंदौली को जोड़ने वाली पुरानी पुल के संबंध में भी आग्रह किया कि इसके अलावा एक नया पुल का भी प्रावधान किया जाए ताकि आवागमन में सहूलियत बढ़ सकेl सांसद ने बताया कि वर्तमान में स्थित पुराना पुल संकरा है और अक्सर जाम की समस्या बनी रहती हैl  नए पुल के निर्माण से स्टेशन के सामने लगने वाले जाम की समस्या हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगीl  रेल मंत्री ने उपरोक्त सभी विषयों पर संज्ञान लेकर जल्द ही इनके समाधान और निष्पादन का आश्वासन दियाl

Back to top button