
चंदौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने जिले के तीन सर्किल के सीओ के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। राजीव सिसोदिया को मुगलसराय का सीओ बनाया गया है। वहीं आशुतोष का स्थानांतरण नौगढ़ कर दिया गया है।
एसपी ने चकिया सीओ रहे राजीव सिसोदिया को मुगलसराय सर्किल की जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं नौगढ़ सीओ रहे नागेंद्र कुमार का चकिया सर्किल और मुगलसराय सीओ रहे आशुतोष का स्थानांतरण नौगढ़ कर दिया गया है।