fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : जिले में खाद की दुकानों पर छापेमारी, दुकान का प्राधिकार पत्र निरस्त, कारण बताओ नोटिस, मची खलबली

चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे के निर्देशानुसार, कृषि विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों की संयुक्त टीम ने जनपद के उर्वरक बिक्री केन्द्रों पर छापा मारकर उर्वरक के नमूने जांच के लिए संग्रहित किए। इस दौरान 8 सैंपल लिए गए। वहीं मे. केशरी खाद भंडार, सैदूपुर, बंद पाया गया, जिसके चलते उसका उर्वरक प्राधिकार पत्र तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। इसके अलावा मे. माँ गायत्री उर्वरक केंद्र, सैयदराजा, को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। उर्वरक विक्रेताओं को चेतावनी दी गई।

जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार यादव ने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान 08 नमूने जांच के लिए लिए गए। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी उर्वरक बिक्री केंद्र द्वारा अवैध भंडारण, कालाबाजारी या अधिक मूल्य पर बिक्री की स्थिति में उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 और आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले में नाइट्रोजनिक और फास्फेटिक उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। किसानों से अनुरोध है कि उर्वरक खरीदते समय खतौनी और आधार कार्ड अपने साथ रखें और पीओएस मशीन पर अंगूठा लगाकर बोई गई फसल की आवश्यकता के अनुसार ही उर्वरक खरीदें। इस कदम से उर्वरक वितरण प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी और कालाबाजारी पर रोक लगेगी।

 

Back to top button