चंदौली। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन वाराणसी मंडल आगामी 20 अगस्त को मुगलसराय(पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर ) में पूर्वांचल पत्रकार सम्मेलन कराने जा रहा है। इस अवसर पर संगठन की ओर से एक स्मारिका का प्रकाशन भी किया जाएगा। सम्मेलन में पत्रकारिता जगत के ख्यातिलब्ध पत्रकार सूचना विभाग से जुड़े वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ साथ वाराणसी मंडल व पूर्वांचल के अन्य मंडल से सम्बद्ध जिलों के पत्रकारों का भी भारी जमावड़ा होगा।
वरिष्ठ पत्रकार विकास शर्मा कार्यक्रम संयोजक होंगे तो सम्मेलन को सफल बनाने का मुख्य दायित्व विन्देश्वरी सिंह गाजीपुर, संजय अस्थाना व गुलाब पांडेय जौनपुर, विनोद सिंह वाराणसी, उमेश दुबे व शेषमणि सिंह चंदौली को सौंपा गया है। मंडल अध्यक्ष तारकेश्वर सिंह ने बताया कि मुगलसराय में होने वाला यह पूर्वांचल सम्मेलन अपने आप में ऐतिहासिक होगा। उन्होंने बताया कि मार्गदर्शक मंडल में प्रदेश संरक्षक शिवदयाल गुप्ता, प्रदेश महामंत्री संगठन महेंद्र नाथ सिंह ,प्रदेश मंत्री नागेश्वर सिंह, मुन्नीलाल पांडेय आदि होंगे।