fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : काली मंदिर में तांत्रिक पूजा का विरोध, पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गए तांत्रिक और युवतियां, मारपीट में कई घायल

चंदौली। पीडीडीयू नगर के अलीनगर थाना क्षेत्र स्थित आलूमिल इलाके के काली मंदिर में देर रात कथित तांत्रिक गतिविधि को लेकर हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, एक तांत्रिक कुछ युवतियों, एक बकरे और एक तीन वर्षीय बच्ची के साथ मंदिर परिसर में पहुंचा। जब लोगों को इसकी जानकारी हुई, तो उन्होंने इसे नरबलि की आशंका मानते हुए विरोध किया और मौके पर हंगामा शुरू कर दिया।

 

स्थानीय निवासियों की सूचना पर अलीनगर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, लेकिन इससे पहले ही तांत्रिक, युवतियां और बच्ची मंदिर से फरार हो चुके थे। फिलहाल पुलिस को उनकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में भय और आक्रोश दोनों है। मंदिर के पुजारी ने इस घटना को पारंपरिक पूजा का हिस्सा बताया। उन्होंने कहा कि यह कुलदेवता और डीह पूजा की पुरानी परंपरा है, जिसमें तलवार पर चलकर पूजा करने की भी रीत है। हालांकि ग्रामीणों ने इसे तंत्र साधना मानते हुए प्रशासन से कार्रवाई की मांग की।

 

इसी दौरान एक अन्य घटना में अनिल कुमार पासवान द्वारा की जा रही खानदानी पूजा को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते मामला मारपीट में तब्दील हो गया, जिसमें एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही अलीनगर थाना प्रभारी विनोद मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। घायलों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है और पूरे मामले की जांच कर रही है।

 

Back to top button