
चंदौली। जिले में भी पठान फिल्म का विरोध शुरू हो गया है। विश्व हिंदू महासंघ के सदस्यों ने सोमवार को शाहरूख खान व दीपिका पादुकोण का पुतला फूंका। कहा कि फिल्म की हिरोइन दीपिका पादुकोण ने भगवा रंग की ड्रेस पहनी है। यह आपत्तिजनक है। प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने चेताया कि भगवा का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। फिल्म पर बैन लगाने की मांग की।
जिलाध्यक्ष संतोष तिवारी ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री हिंदू-सनातन धर्म को लगातार अपमानित करने का काम कर रही है। फिल्मों में ऐसे सीन डाले जाते हैं, जिससे लोगों की भागवनाएं आहत हों। जिला महामंत्री वीर बहादुर मौर्या ने कहा कि पठान फिल्म में निर्माता-निर्देशक ने एक गाने में फिल्म की हीरोइन दीपिका पादुकोण को भगवा रंग पहनाकर बेशर्म रंग के रूप में हाईलाइट किया जा रहा है। जो सवा सौ करोड़ हिंदुओं की भावना को आहत करता है। इस फिल्म पर बैन लगना चाहिए। इस दौरान राममनोहर तिवारी, अरुण सिंह, शिवपूजन श्रीवास्तव, संजीव कुमार सिंह, श्रीप्रकाश सरोज, सुशील कुमार राय, मुखराम,शिवानंद पांडेय आदि रहे।