
चंदौली। पीडीडीयू नगर में शराब की दुकान का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। चतुर्भुजपुर की शराब की दुकान शाहकुटी में खोले जाने से नगरवासी लामबंद हो गए। महिलाओं और पुरुषों ने शाहकुटी में धरना शुरू कर दिया। इस दौरान दुकान को बंद कराने की भी कोशिश की। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों की ओर से बाउंड्रीवाल भी तोड़े जाने की बात सामने आ रही है।
चतुर्भुजपुर में शराब की दुकान के खिलाफ नगरवासी लामबंद हो गए थे। सैकड़ों की तादाद में महिलाओं और बच्चों ने धरना दिया। नगरवासियों के विरोध को देखते हुए अनुज्ञापी ने दुकान का स्थल बदलकर शाहकुटी में खोलने का निर्णय लिया। प्रशासन की सहमति से शाहकुटी में दुकान खोलने पर वहां लोग आक्रोशित हो गए। बुधवार को दर्जनों की संख्या में नगरवासी दुकान पर पहुंच गए। इस दौरान जमकर विरोध प्रदर्शन किया और धरने पर बैठ गए।
प्रदर्शनकारियों की दुकान के मालिक और सेल्समैन आदि से झड़प भी हुई। आरोप है कि प्रदर्शन कर रहे लोगों ने घंटों गेट बंदकर बंधक बनाए रखा। वहीं बाउंड्रीवाल भी तोड़ दिया। उधर प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना रहा कि इस स्थान पर चोरी-छिपे शराब की दुकान खोली जा रही है। यहां शराबियों का जमावड़ा लगेगा। इससे आसपास का माहौल खराब होगा। यहां से रोजाना छात्र-छात्राएं स्कूल-कॉलेज जाते हैं। वहीं महिलाओं का भी आना-जाना लगा रहता है।