fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : मुगलसराय में शराब की दुकान के विरोध में महिलाओं और बच्चों का आंदोलन जारी, कड़ी धूप में धरना

चंदौली। पीडीडीयू नगर के काली महाल क्षेत्र में शराब की दुकान खोले जाने के विरोध में महिलाओं का आक्रोश फूट पड़ा। चतुर्भुजपुरम मार्ग और शाहकुटी मार्ग पर बड़ी संख्या में महिलाएं तपती धूप में धरने पर बैठ गईं। इस विरोध प्रदर्शन से प्रशासन भी असमंजस में पड़ गया है।

 

क्षेत्र में दो स्थानों पर शराब की दुकान खोले जाने का विरोध हो रहा है। पहला विरोध काली महाल शाहकुटी मार्ग पर हो रहा है, जहां शराब और बीयर की कंपोजिट दुकान खोले जाने की तैयारी है। वहीं, दूसरे स्थान पर देशी शराब की दुकान के विरोध में भी महिलाएं सड़क पर उतर आई हैं। प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना है कि शराब की दुकान खुलने से इलाके का माहौल खराब हो जाएगा। इससे शराब पीने वालों की भीड़ बढ़ेगी, जिससे महिलाओं और बच्चों का बाहर निकलना मुश्किल हो जाएगा।

 

स्थानीय महिलाओं ने प्रशासन से दुकान खोलने की अनुमति रद्द करने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगी। इस विरोध को देखते हुए प्रशासन भी स्थिति पर नजर बनाए हुए है और समाधान निकालने की कोशिश कर रहा है।

 

Back to top button