fbpx
चंदौलीशिक्षा

Chandauli News : कंपोजिट विद्यालय के होनहार छात्र किया कमाल, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर जिले का बढ़ाया मान

चंदौली। लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में कंपोजिट विद्यालय बरौझी के छात्र प्रिंस यादव ने परचम लहराया। उन्होंने बालक वर्ग 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया। उनकी इस उपलब्धि से जनपदवासी व शिक्षक गदगद हैं। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने इस पर हर्ष व्यक्त किया।

 

संघ के ब्लाक अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि प्रिंस यादव सिर्फ हमारा ही गौरव नहीं वरन पूरे वाराणसी मण्डल का गौरव है। उन्होंने विद्यालय के समस्त स्टाफ को बधाई देते हुये जेपी पटेल व खेल शिक्षक अटल जी को विशेष सराहा। बीआरसी स्टाफ ने सबको मिठाई खिलाकर प्रिंस यादव के गोल्ड मेडल जीतने पर खुशी मनाई। बैठक में अनिल यादव, बाबूलाल मौर्य, , दीपक द्विवेदी, अजय भारती, मीना वर्मा, रजनी जायसवाल, अनीता भारती, संदीप मौर्य, ख्यालचंद्र, जितेंद्र राम, शिवधनी बिंद, परवेज आलम समेत तमाम शिक्षक मौजूद रहे।

 

Back to top button