चंदौली। चकिया स्थित सावित्री बाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय 40वें वार्षिक क्रीड़ा समारोह का समापन क्रीड़ा प्रभारी डा. सरवन कुमार यादव के निर्देशन में किया गया। मुख्य अतिथि बतौर महाविद्यालय की संरक्षिका/प्राचार्या प्रोफेसर संगीता सिन्हा और वरिष्ठ प्राध्यापक ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर समारोह का समापन किया। कार्यक्रम में छात्र चैम्पियनशीप एम.ए -द्वितीय वर्ष प्रदीप व छात्रा चैम्पियनशीप में नीलू सिंह ने बाजी मारी। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर प्राध्यापकों व अतिथियों ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। बोले, पढ़ाई के साथ खेलकूद भी बेहद जरूरी है। इसलिए खेलदूक में जरूर भाग लें। इससे मानसिक के साथ ही शारीरिक विकास भी होता है। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक डा. अशोक प्रियदर्शी, डा. कलावती, डा. प्रियंका पटेल, डा. मिथिलेश कुमार सिंह, डा. अमिता सिंह, बिंद कुमार, विश्वप्रकाश शुक्ल, राणा प्रताप सिंह, विपिन शर्मा, श्यामजन्म सोनकर आदि उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन डा. सरवन कुमार यादव, समारोहक डॉ संतोष कुमार यादव, उद्धोषक कार्य डा. शमशेर बहादुर एवं महाविद्यालय में मीडिया सम्बंधित दायित्व डा. सुरेंद्र कुमार सिंह ने किया।