चंदौली। बलुआ थाना के घनश्यामपुर निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य लालबहादुर सिंह को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। आरोप है कि फोन कर मां-बहन की भद्दी-भद्दी गालियां दी गईं। वहीं काट डालने और गोली मारकर हत्या की धमकी दी गई। इससे क्षेत्र पंचायत सदस्य और परिवार के लोग सहमे हुए हैं। पीड़ित ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर सुरक्षा की गुहार लगाई गई। दरअसल, मामला चहनियां ब्लाक प्रमुख पद को लेकर चल रहे राजनीतिक खींचतान से जोड़कर देखा जा रहा है। क्षेत्र पंचायत सदस्य से सत्तापक्ष के एक जनप्रतिनिधि पर आरोप लगाए हैं।
क्षेत्र पंचायत सदस्य ने आरोप लगाया है कि उनके मोबाइल पर दो बार काल आई, लेकिन उठा नहीं सके। फ्री होने के बाद उन्होंने उस नंबर पर फोन किया तो फोन उठाने वाले ने मां-बहन की भद्दी-भद्दी गालियां देनी शुरू कर दी। वहीं काट डालने और गोली मारने की धमकी दी। इससे घबराए क्षेत्र पंचायत सदस्य ने फोन अपनी पत्नी को पकड़ा दिया। पत्नी को भी गालियां दी गईं। इस वाकये के बाद से क्षेत्र पंचायत सदस्य और उनका परिवार सहमा हुआ है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे को प्रार्थना पत्र देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। चहनियां ब्लाक प्रमुख पद को लेकर इस समय खींचतान चल रही है। क्षेत्र पंचायत सदस्यों का एक गुट इस समय ब्लाक प्रमुख के खिलाफ हो गया है। इसको लेकर राजनीति गरमाई हुई है। क्षेत्र पंचायत सदस्य को धमकी का मामला भी ब्लाक प्रमुख पद को लेकर चल रही राजनीति से जोड़कर देखा जाने लगा है। इसको लेकर चर्चाएं हो रही हैं।