चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के कमलापुर स्थित राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी डिग्री कालेज में परीक्षा के दौरान पुलिसकर्मी जबर्दस्ती घुस गए। गार्ड ने बाहरी व्यक्ति के परीक्षा के दौरान परिसर में प्रवेश न करने के शासन के आदेश का हवाला देते हुए रोकने की कोशिश की, लेकिन वर्दी की हनक दिखाते हुए पुलिसवालों ने उसे डांट दिया और प्राचार्य कक्ष में जाकर पूछताछ की। इस दौरान महिला कांस्टेबल की दबंगई सामने आई है। मामला फीस से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। एसपी ने इसकी जांच कराकर कार्रवाई की बात कही है।
कालेज के प्रबंधक अरविंद त्रिपाठी ने बताया कि किसी छात्र ने फीस को लेकर 112 नंबर पर फोन कर शिकायत की थी। वहीं अपनी रिश्तेदार महिला कांस्टेबल को फोन किया था। सूचना के बाद आननफानन में डायल 112 की गाड़ी कालेज पहुंच गई। इसमें सवार होकर हेड कांस्टेबल दिलीप कुमार, फिरोज आलम, महिला कांस्टेबल कुमारी पूजा और कुमारी रंजना पहुंचीं। जिस समय पुलिस पहुंची, उस समय कालेज में परीक्षा चल रही थी। ऐसे में गार्ड ने उन्हें गेट पर ही रोक दिया। बताया कि शासन का निर्देश है कि परीक्षा के दौरान कोई भी बाहरी व्यक्ति अंदर प्रवेश नहीं कर सकता। पुलिसकर्मियों ने उसकी एक न सुनी और डांटकर चुप करा दिया। इसके बाद प्राचार्य के कक्ष में पहुंचे। इस दौरान छात्र की ओर से अधिक फीस मांगे जाने की शिकायत को लेकर बात की। अन्य छात्रों को भी बुलाकर उनसे पूछताछ की। कालेज प्रबंधक ने बताया कि किसी भी छात्र ने अधिक फीस मांगे जाने की बात नहीं कही। कहा कि पुलिसकर्मियों का रवैया कत्तई उचित नहीं है। इसको लेकर एसपी से शिकायत की जाएगी। बताया की अनियमितता के आरोप में कॉलेज से निकाले गए पूर्व शिक्षक की करतूत है। वही कुछ छात्रों के जरिए महाविद्यालय का नाम खराब करना चाहता है। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने कहा कि महिला कांस्टेबल को परीक्षा के दौरान कालेज में नहीं जाना चाहिए था। इसकी जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।