
चंदौली। सैयदराजा थाना के काले खां मजार के पास पैसों का बंटवारा करते दो शातिर चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। उनके पास से 2.34 लाख रुपये बरामद किए गए। पुलिस ने कोतवाली लाकर दोनों से पूछताछ की गई। दोनों पिछले दिनों मनराजपुर गांव में हुई लाखों की चोरी में संलिप्त रहे। पुलिस दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
ककरही मनराजपुर गांव निवासी श्यामसुंदर यादव के घर में 16 अप्रैल की रात चोरी हुई थी। सैयदराजा थाना में इसको लेकर मुकदमा दर्ज था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शातिर चोर पैसों का बंटवारा कर रहे हैं। इस पर पुलिस हरकत में आ गई और सराय काले खां मजार के पास पहुंची। वहां दोनों पैसों का बंटवारा कर रहे थे। इस पर दोनों को धर-दबोचा। उनके पास से 2 लाख 34 हजार 150 रुपये बरामद किए गए। चोरों की पहचान गोलू यादव पुत्र उदयनारायण यादव और राजू यादव पुत्र मन्ना यादव के रूप में हुई। दोनों मनराजपुर गांव के रहने वाले हैं।