चंदौली। जेल से रिहा होकर आए शातिर अपराधियों पर पुलिस की पैनी नजर है। ऐसे में पुलिस ऐसे अपराधियों के घर पहुंची। उनकी गतिविधियों के बारे में पता चलाया। साथ ही उन्हें चेतावनी भी दी गई। सभी अपराधी गोली मारकर हत्या करने, रंगदारी मांगने समेत गंभीर अपराधों में संलिप्त रहे।
पुलिस जिले में कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए शातिर अपराधियों पर पैनी नजर रख रही है। जेल से छूटकर आए अपराधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। ऐसे अपराधी जिनके पर गोली मारकर हत्या करने, रंगदारी मांगने समेत गंभीर आरोप लगे हैं। अपराधी जेल की सजा काटकर रिहा होकर घर पर हैं। ऐसे में खतरा बढ़ गया है।
एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल अनिल कुमार यादव के निर्देशन व समस्त क्षेत्राधिकारी के कुशल पर्यवेक्षण में पुलिस टीम शातिर अपराधियों के घर पहुंची। उनका सत्यापन किया। वहीं उनकी गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। अपराधियों के घर से बाहर रहने की पुष्टि व घर पर मौजूद मिलने पर पुलिस ने चेताया कि किसी प्रकार की गड़बड़ी करने पर उनके विरूद्ध पुलिस सख्त कार्रवाई अवश्य करेगी।