चंदौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट में वांछित इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। धानापुर और धीना थाने की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए घेरेबंदी कर उसे धर-दबोचा। पुलिस को काफी दिनों से शातिर तस्कर की तलाश थी। उसके खिलाफ 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
पुलिस को सूचना मिली कि शातिर तस्कर इलाके में मौजूद है। इस पर धानापुर व धीना थाना की पुलिस एक्टिव हो गई। वहीं चिलबिली गांव निवासी शातिर अपराधी और गैंगस्टर एक्ट में वांछित बुलंदी पुत्र तुरंगी को पकड़ लिया। उसके खिलाफ थाना धीना में उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा 3(1) के तहत मामला दर्ज था। इसके अतिरिक्त, उसके ऊपर गोवध निवारण और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत भी मामले दर्ज हैं। पुलिस टीम में धानापुर थानाध्यक्ष महेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक कृष्ण कुमार उपाध्याय, प्रेमशंकर यादव, हेड कांस्टेबल संजय सोनकर, कांस्टेबल अमित कुमार और महिला कांस्टेबल निधि सिंह के साथ ही धीना थाना से प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव, कांस्टेबल अनुराग सिंह और शंकर कुमार शामिल रहे।