
चंदौली। धनतेरस और दीपावली के आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापारियों के साथ बैठक की। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार, शिविर पुलिस लाइन चन्दौली में अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह ने व्यापारिक संगठनों और व्यापारियों से मुलाकात की। बैठक में मुख्य रूप से त्योहारों के दौरान सुरक्षा, अतिक्रमण और ट्रैफिक की समस्या पर चर्चा हुई।
अपर पुलिस अधीक्षक ने व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठानों के आसपास सुरक्षा बढ़ाने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने पर जोर दिया और दुकानदारों से फुटपाथ पर अतिक्रमण न करने की अपील की। उन्होंने व्यापारिक संगठनों से इस पर सहयोग मांगा। पिकेट ड्यूटी और पुलिस पेट्रोलिंग को मजबूत करने की रणनीति बनाई गई। बैठक में बताया गया कि धनतेरस और दीपावली के दौरान सर्राफा बाजारों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी, और पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया जाएगा। त्योहारों के दौरान बाजारों में भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए पुलिस गश्त और सुरक्षा उपायों को बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
अपर पुलिस अधीक्षक ने व्यापारियों को सलाह दी कि वे बैंक संबंधी बड़े लेनदेन के दौरान सतर्क रहें और मोटी रकम जमा करने से पहले पुलिस को सूचित करें ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इसके साथ ही, किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को देने की अपील की गई। व्यापारियों ने भी अपनी सुरक्षा चिंताओं और सुझावों को साझा किया। पुलिस ने उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरि, राकेश मोदनवाल, प्रदीप कुमार, गुरदीप सिंह, शंकर गुप्ता, गुलाब साहू, कृष्णा सेठ, सन्तोष जायसवाल, अवतार सिह, सतीश गुप्ता, सहदुआर प्रधान, जुनेद अंसारी, राजेश जायसवाल, अंकित जायसवाल, संतोष जायसवाल आदि उपस्थित रहे।