
चंदौली। एसपी अमित कुमार ने वर्षों से एक ही थाने पर जमे कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल के कार्यक्षेत्र के परिवर्तन कर दिया है। डायल 112 में लंबे समय से सेवा दे रहे आरक्षियों को थानों पर तैनाती दी गई है तो थानों पर नियुक्त आरक्षियों को नई भूमिका सौंपी गई है। कानून व्यवस्था की बेहतरी और पारदर्शिता के लिहाज से यह काफी अहम कदम माना जा रहा है। एसपी के इस निर्णय से महकमे में खलबली मची हुई है। एसपी अमित कुमार ने पूर्वांचल टाइम्स को बताया कि कानून व्यवस्था की बेहतरी और स्थानांतरण नीति के तहत यह फेरबदल किया गया है। सभी आरक्षियों को निर्देशित किया गया है कि तत्काल अपने नियुक्ति स्थल पर जाकर कार्यभार ग्रहण करें।
जानिए कौन कहां गया