
चंदौली। मुगलसराय (MUGHALSARAI) में सीएम की अति महत्वाकांक्षी जल शक्ति योजना के जुड़े निजी कंपनी के अधिकारियों के साथ मारपीट के मामले में आखिरकार पुलिस ने पहली कार्रवाई की है। भारी दबाव के बीच पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सीसी टीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान पर गिरफ्तारी की गई है। एसपी अंकुर अग्रवाल ने अपनी अपील में कहा है कि जिले में काम करने वाली कंपनियों के कर्मचारी बिना किसी दबाव के भयमुक्त होकर कार्य करें। किसी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल पुलिस को अवगत कराएं।
आईओएन एक्सचेंज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी जिले में सीएम की अति महत्वाकांक्षी जलशक्ति मिशन योजना का कार्य करा रही है। विगत दिनों पीडीडीयू नगर के मैनाताली में स्कार्पियो सवार बदमाशों ने कंपनी के अधिकारियों की पिटाई कर दी। कूड़ाबाजार पुलिस चौकी के समीप की घटना को अंजाम दिया गया। बदमाश काले रंग की स्कार्पियो से आए थे, जिसपर विधायक लिखा था। घटना के तार सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधि से जुड़े थे लिहाजा पुलिस भी दबाव में थी। लेकिन लगातार हो रही किरकिारी के बाद आखिरकार पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वाराणसी निवासी अमित पांडेय और विनय प्रकाश सिंह तथा अलीनगर के राम सिंह उर्फ पिंटू को पुलिस ने जेल भेज दिया है। एसपी अंकुर अग्रवाल ने कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों से भयमुक्त होकर कार्य करने की अपील की है।