fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : महिलाओं को झांसा देकर गहने उड़ाने वाले दो टप्पेबाज चढ़े पुलिस के हत्थे, अंगूठी, चेन, मंगलसूत्र, नशीला पाउडर और नकदी बरामद

चंदौली। मुगलसराय पुलिस ने महिलाओं को झांसा देकर आभूषण उड़ाने वाले दो टप्पेबाजों को जीटीआर ब्रिज के पास से पकड़ा। दोनों के पास से पीले रंग की धातु की आठ अंगूठी, एक मंगलसूत्र, दो चेन, कान का दो झुमका, एक गुल्ली, 238 ग्राम नशीला पाउडर और 12420 रुपये नकदी बरामद की गई। पुलिस ने दोनों से पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।

 

एक दिन पहले महिला को झांसा देकर टप्पेबाजों ने अंगूठी उड़ा दी थी। पुलिस को सूचना मिली कि दोनों ठग जीटीआर ब्रिज से होते हुए चकिया मोड़ के रास्ते कहीं भागने की फिराक में हैं। इस पर पुलिस सक्रिय हो गई। वहीं जीटीआर ब्रिज के समीप घेरेबंदी कर दोनों को धर-दबोचा। उनकी तलाशी लेने पर आभूषण, नशीला पाउडर व नकदी मिली। ठगों की पहचान बलिया जिले के बासडीह थाना के गुठौली गांव निवासी टेंगर प्रसाद गुप्ता और बिहार प्रांत के रोहतास जिले के सासाराम नगर नूरनगंज थाना के बौलिया रोड निवासी शिवजी प्रसाद वर्मा के रूप में हुई। दोनों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि तीन दिन पहले परमार कटरा के पास गली में एक मुस्लिम महिला को झांसा देकर पीतल की गुल्ली को सोने का बताकर दे दिया। उसके बदले उसकी सोने की चेन ले ली। उसे एक अनजान व्यक्ति को १५ हजार में बेच दिया। इसी तरह अन्य महिलाओं को भी झांसा देकर अपना शिकार बनाते हैं। बताया कि नशीला पाउडर हमेशा साथ रखते हैं। ट्रेन से आने वाले यात्रियों के चाय-पानी में मिलाकर उन्हें पिला देते हैं। उनके अचेत होते ही उनका सामान लेकर फरार हो जाते हैं। बताया कि अपने साथ पीतल से बनी गुल्ली व आभूषण रखते हैं। इसे दिखाकर महिलाओं को झांसा देकर उनका असली गहना लेकर फरार हो जाते हैं।

 

 

Back to top button