चंदौली। ओवरलोड वाहनों के संचालन पर रोक लगाने के लिए पुलिस व परिवहन विभाग अलर्ट हो गया है। पुलिस व राजस्व विभाग की टीम ने मोहनपुरवां से तीन ट्रकों को पकड़ा। ट्रकों पर क्षमता से अधिक भार लादा गया था। ट्रकों के खिलाफ विधिक कार्रवाई में पुलिस जुटी रही।
जिले में ओवरलोडिंग का काम कोई नया नहीं है। ओवरलोड ट्रकों के संचालन से सड़कें खराब होती हैं। वहीं नौबतपुर में कर्मनाशा नदी पर बना एनएचआई पुल टूट गया था। इसके पीछे भी ओवरलोडिंग ही सबसे बड़ा कारण रहा। ऐसे में पुलिस प्रशासन ओवरलोडिंग को लेकर अलर्ट हो गया है। एसडीएम सकलडीहा, सीओ व बलुआ एसओ विनय प्रकाश सिंह ने मोहनपुरवां से तीन ओवरलोड ट्रकों को पकड़ा। एसओ ने बताया कि ट्रकों पर क्षमता से अधिक लोड लदा था। वहीं अन्य तरह की गड़बड़ियां मिलीं। इस पर तीनों ट्रकों को पकड़कर खड़ा करा दिया गया है। ओवरलोड वाहनों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।