fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : सड़क चौड़ीकरण के लिए खोदाई में तोड़ दी पाइपलाइन, एक सप्ताह से पेयजल का संकट, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

चंदौली। पेयजल संकट से जूझ रहे ग्रामीणों ने बुधवार को प्रदर्शन किया। इस दौरान विभागीय अधिकारियों और सांसद-विधायक पर उदासीनता व उपेक्षा का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। आरोप लगाया कि सड़क चौड़ीकरण के दौरान जेसीबी से जगह-जगह खोदाई के दौरान पेयजल पाइपलाइन क्षतिग्रस्त कर दी। एक सप्ताह का समय बीतने के बावजूद अभी तक मरम्मत नहीं कराई गई। इससे सकलडीहा कस्बा समेत आसपास के गांवों में पेयजल की समस्या गंभीर होती जा रही है। चेताया कि यदि शीघ्र पेयजल आपूर्ति सुचारू नहीं हुई तो उग्र आंदोलन के लिए विवश होंगे।

 

ग्रामीणों ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत डोर टू डोर पेयजल की आपूर्ति करने का दावा किया जा रहा है। लेकिन जल जीवन मिशन और सड़क चौड़ीकरण के दौरान जगह जगह जेसीबी से खोदाई के दौरान कई जगह पाइप क्षतिग्रस्त हो गई है। इसके अलावा मोबाइल कंपनी की ओर से मशीन द्वारा पाइप डालने के दौरान ईटवा गांव के समीप जल निगम की पाइप जाम हो गया है। जिसके कारण ईटवा गांव के दर्जनों उपभोक्ताओं को अब पानी मिलना संभव नहीं है। वही दूसरी ओर जगह जगह टूटी जल निगम की पाइप के कारण सकलडीहा कस्बा, टिमिलपुर,  नागेपुर,  तेन्दुई, सिरोहुपुर सहित आधा दर्जन से अधिक गांवों में हजारों उपभोक्ता पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं। पानी के अभाव में कस्बा में हाहाकार मचा हुआ है। इसके बाद भी विभागीय अधिकारी सिर्फ कोरा आश्वासन दे रहे है। प्रदर्शन में अनूप जायसवाल, उमा गुप्ता, रमेश चौरसिया, राजू सेठ, मंकी देवी, सुदामा देवी, शंकर चौधरी, राहुल, अरविंद, सुरेश गुप्ता आदि रहे।

Back to top button