ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : एलबीएस कॉलेज में छात्रों के दो गुटों में मारपीट, जातिसूचक गालियां देने का आरोप, पुलिस कर रही जांच

चंदौली। नियामताबाद स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय (एलबीएस पीजी कॉलेज) में सोमवार को छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट हो गई। बीए तृतीय वर्ष के छात्र आशीष कुमार ने दूसरे गुट पर मारपीट और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। इस घटना के बाद आशीष ने अलीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। घटना के विरोध में छात्र धरने पर भी बैठ गए। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के ओड़वार चतुर्भुजपुर निवासी आशीष कुमार के अनुसार वह आगामी छात्रसंघ चुनाव में उपाध्यक्ष पद के लिए संभावित प्रत्याशी हैं। वह कुछ छात्रों के साथ बातचीत कर रहा था। इसी बीच अलीनगर निवासी गौरव पांडेय और कुड़कला निवासी बृजेश यादव ने आकर गालीगलौज और मारपीट शुरू कर दी। इस घटना के बाद कॉलेज परिसर में तनाव फैल गया। अन्य छात्र भी मौके पर पहुंच गए।

घटना से नाराज छात्रों ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग करते हुए कॉलेज परिसर में धरना दिया। बढ़ते तनाव को देखते हुए कॉलेज प्रशासन ने तुरंत अलीनगर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्रों को शांत कराया और कार्रवाई का आश्वासन दिया।

आशीष ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया कि आरोपी उसे जातिसूचक गालियां देते हुए धमकियां दे रहे थे, साथ ही उसे छात्रसंघ चुनाव न लड़ने और कॉलेज न आने की चेतावनी भी दी। अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!