
चंदौली। सपा ने आगामी विधान सभा चुनाव की तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं। संगठन विस्तार एवं समीक्षा सप्ताह के दृष्टिगत समाजवादी युवजन सभा के राज्य कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर विधानसभा क्षेत्र, नगर, ब्लाक, कमेटी के गठन की जिम्मेदारी दी जा रही है। इसी क्रम में समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी ने चकिया ब्लॉक के सिकंदरपुर गांव निवासी मनोज यादव प्रदेश सचिव समाजवादी युवजन सभा को सोनभद्र जिले का प्रभारी बनाया गया है। कहा गया है कि जिले में पहुंचकर विधानसभा क्षेत्र, ब्लॉक, कमेटी, का पुनरीक्षण कर तत्काल कमेटी गठन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका सुनिश्चित करें।
आगामी चुनाव को देखते हुए समाजवादी पार्टी युवाओं को जोड़ने में जुट गई है। युवजन सभा प्रदेश सचिव मनोज यादव ने कहा कि पार्टी में जो जिम्मेदारी मिली है उसके निर्वहन का पूरा प्रयास करूंगा। सोनभद्र जिले में पहुंचकर नौजवानों को जोड़ने का काम करूंगा। युवाओं का रुझान समाजवादी पार्टी में तेजी से बढ़ रहा है। सभी को पता है कि युवा वर्ग के लिए सपा ने जितना किया उसका आधा भी भाजपा या अन्य सरकारों ने नहीं किया।