
चंदौली। पीडीडीयू नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या 13 कसाब महाल में घटिया सड़क निर्माण का आरोप लगाकर नागरिकों ने धरना-प्रदर्शन और चक्काजाम किया। इस दौरान नगर पालिका चेयरमैन और ईओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं ठेकेदार ने सफाई दी कि नागरिकों के आरोप बेबुनियाद हैं। अभी निर्माण चल रहा है।
लोगों का आरोप है कि रात में घटिया निर्माण कराया जा रहा है। काम करा रही फर्म के मालिक रमेश सिंह ने बताया कि निर्माण कार्य अभी अधूरा है। ठेकेदार के पुत्र बृजेश सिंह उर्फ मोनू ने बताया कि काली महाल कसाब महाल मार्ग पर 280 मीटर का टेंडर हुआ है, जिसके लिए लगभग नौ लाख रुपये धनराशि स्वीकृत हुई है। अधूरे कार्य पर किसी पर आरोप-प्रत्यारोप करना गलत है। जब निर्माण पूरा होगा तो यदि कोई आरोप लगाए तो उसे माना जाएगा। निर्माण में मानक का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। चकिया रोड पर मैटेरियल रखा है, कोई भी देख सकता है। चाहे तो जांच करा लें। लोगों ने समझा-बुझाकर नागरिकों को शांत कराया।