चंदौली। चार दिन बाद गुरुवार को सूर्यदेव के आंखे खोली। इससे कुछ समय के लिए लोगों को कड़ाके की ठंड और शीतलहर से राहत मिली। हालांकि अभी भी ठंड का सितम जारी है। तापमान में कोई खास वृद्धि नहीं हुई है। ऐसे में जिला प्रशासन ने स्कूलों को आगे भी बंद रखने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ईशा दुहन के निर्देशानुसार नर्सरी से कक्षा 12 तक के सभी स्कूल सात जनवरी तक बंद रहेंगे।
डीएम ने निर्देश दिया है कि आपदा प्रबंधन अधिनियम के उल्लिखित प्रावधानों के अन्तर्गत शीतलहर के बढ़ते हुये प्रकोप के दृष्टिगत जनपद में संचालित समस्त बेसिक शिक्षा परिषदीय द्वारा संचालित विद्यालय/ राजकीय विद्यालय/ अशासकीय सहायता प्राप्त/ मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय/ कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय व समस्त बोर्ड के सरकारी और गैर सरकारी नर्सरी से कक्षा- 12 तक के सभी विद्यालय सात जनवरी तक बंद रहेंगे। उन्होंने शिक्षा विभाग को इसका सख्ती से पालन कराने को कहा है।