fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : मानक के अनुरूप आवासों का निर्माण कराने वालों को ही मिलेगी दूसरी किस्त, पीडी ने चकिया ब्लाक में निर्माणाधीन आवासों का जाना हाल

तरूण भार्गव

चंदौली। परियोजना निदेशक सुशील कुमार ने चकिया ब्लाक के निर्माणाधीन प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवासों का अवलोकन किया। इस दौरान निर्माण कार्य की गुणवत्ता व प्रगति देखी। साथ ही मानक के अनुरूप निर्माण कराने वाले लाभार्थियों को ही दूसरी किस्त जारी करने के निर्देश दिए।

 

 

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास के लाभार्थियों के खाते में पहली किस्त जारी की गई है। आवास निर्माण की प्रगति जानने के लिए पीडी कुरथियां समेत अन्य गांवों में पहुंचे। उन्होंने निर्माणाधीन आवासों की प्रगति व गुणवत्ता देखी। परियोजना निदेशक ने बीडीओ को निर्देशित किया कि मानक के अनुरूप आवास निर्माण करा रहे लाभार्थियों को दूसरी किस्त का भुगतान किया जाए। शासन की मंशा के अनुरूप प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को पारदर्शिता के साथ योजना का लाभ मिले। वीडीओ रवींद्र प्रताप समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Back to top button