fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli news: दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने की भिड़ंत में एक की मौत, एक घायल

तरुण भार्गव

चंदौली। चकिया तहसील क्षेत्र के लठियां गांव के समीप चकिया अहरौरा रोड पर गुरुवार को दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने हुई भिड़ंत में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

शहाबगंज ब्लाक अंतर्गत ओलीपुर डुमरी निवासी दामोदर पुत्र रामजनम उम्र 50 वर्ष बाइक से मुकदमे की तारीख देखने मिर्जापुर गए हुए थे वापस लौटते समय शिकागंज क्षेत्र अंतर्गत लठिया गांव के समीप चकिया अहरौरा रोड पर सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई, जिससे दोनों वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया पहुंचाया जहां इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल दामोदर की मौत हो गई तथा दूसरे घायल विनोद गुप्ता पुत्र भरत निवासी बिरना धानापुर उम्र 30 वर्ष की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस की ओर से विधिक कार्यवाही जारी है

Back to top button