
चंदौली। मुगलसराय तहसील प्रशासन ने खजूर गांव में पट्टे की जमीन से अवैध कब्जा हटवाकर पट्टेदारों को कब्जा दिलाया। साथ ही अतिक्रमणकारियों को हिदायत दी कि दोबारा दूसरे की जमीन पर कब्जा न करें, वरना कठोर कार्रवाई की जाएगी।
खजूर गांव में आराजी नंबर ५७२ गांव निवासी महेंद्र पासवान और शशि पासवान को आवंटित की गई थी। हालांकि उक्त जमीन पर पट्टेदारों को अभी तक कब्जा नहीं मिल सका था। गांव के अन्य लोगों का उस पर वर्षों से कब्जा था। इसकी वजह से जमीन के वाजिब हकदार इससे वंचित थे। तहसील प्रशासन तक शिकायत पहुंची तो महकमा हरकत में आ गया। नायब तहसीलदार सुनील सिंह, लेखपाल प्रियरंजन यादव, चकबंदी लेखपाल आशीष गुप्ता पुलिस फोर्स के साथ मंगलवार को गांव पहुंचे। इस दौरान सीमांकन कराकर जमीन से अवैध कब्जा हटवाया गया। वहीं वाजिब हकदारों को इस पर कब्जा दिलवाया गया।