fbpx
ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज : ट्रैक्टर-ट्राली से कुचलकर वृद्ध की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के प्रतापपुर गांव के समीप गुरुवार को चकिया-चंदौली मार्ग पर ट्रैक्टर-ट्राली से कुचलकर वृद्ध की मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

 

प्रतापपुर गांव निवासी बहादुर मौर्या (60 वर्ष) किराना की दुकान चलाते थे। गुरुवार को वह अपनी दुकान खोलने के लिए निकल रहे थे। जैसे ही सड़क पर पहुंचे, तभी सड़क पर जा रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया।

 

सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने बताया ट्रैक्टर की चपेट में आने से वृद्ध की मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Back to top button