fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

chandauli news: ओह! 10 साल के मासूम की तालाब में डूबने से मौत, बुझ गया घर का इकलौता चिराग, 15 वर्ष पहले जुड़वा भाई भी पोखरी में डूब गए थे

चंदौली। सकलडीहा (sakaladiha) कोतवाली अंतर्गत दुबौलिया गांव में रविवार को हृदयविदारक घटना घटी। तालाब में डूबने से 10 साल के मासूम की मौत हो गई। मृतक माता-पिता का इकलौता पुत्र था। 15 वर्ष पहले जुड़वा (twin brothers) भाई भी पोखरी में डूबकर मर गए थे। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

मृतक कल्लू की फाइल फोटो

गांव निवासी रामलाल राजभर का 10 वर्षीय पुत्र कल्लू शनिवार की शाम अचानक लापता हो गया। परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। सुबह गांव के ही किसी व्यक्ति ने बताया कि कल्लू शाम को घर के समीप तालाब के पास खेल रहा था। सुबह ग्रामीणों ने तालाब में खोजबीन शुरू की। गहरे पानी में कल्लू का शव मिला। आशंका जताई जा रही है कि खेलते समय पैर फिसलने से कल्लू तालाब में गिर गया होगा। घटना से परिवार में कोहराम मच गया, जबकि पूरा गांव गमजदा हो गया। रामलाल के जुड़वा पुत्रों की 15 वर्ष पहले तालाब में ही डूबकर मौत हो चुकी है। कल्लू माता-पिता का इकलौता पुत्र था।

Back to top button