
चंदौली। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अशांति फैलाने वाले सलाखों के पीछे होंगे। पुलिस ने इसके लिए पुख्ता तैयारी शुरू कर दी है। एसपी चंदौली अमित कुमार ने उपद्रवी तत्वों की सूचना देने को हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है।
पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस महकमा अलर्ट हो गया है। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने ग्रामीण इलाके में उपद्रवी तत्वों की सूचना के लिए 7839864869 मोबाइल नंबर जारी किया है। इस पर फोनकर कोई भी व्यक्ति सूचना उपद्रव फैलाने वालों की सूचना दे सकता है। बकौल एसपी उसकी पहचान गोपनीय रखते हुए विभाग कार्रवाई करेगा। दरअसल पंचायत चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जिले के लिए मतपत्र मंगा लिए गए हैं। आयोग ने चुनाव कर्मियों की सूची भी मांगी है। इसी कड़ी में पुलिस ने भी हेल्पलाइन नंबर जारी करने के साथ ही अराजकतत्वों को चिन्हित करते हुए 107/116 की कार्रवाई शुरू कर दी है।