
चंदौली। जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज सिन्हा ने नियामताबाद ब्लाक के ग्राम पंचायत चंदरखा, में कार्यरत सेक्रेटरी मोहित चौरसिया को निलंबित कर दिया। सेक्रेटरी का कार्यालय पंचायत भवन की बजाय दूसरी जगह से हो रहा था। वही भवन का रखरखाव भी ठीक नहीं था। इस पर डीपीआरओ ने कार्रवाई की। इससे विभाग में खलबली मची रही।
डीपीआरओ के अनुसार सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य का सत्यापन दो महीने पूर्व किया गया था, जिसमें निर्माण अधूरा पाया गया। संबंधित अधिकारी को तत्काल कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन आज तक कार्य पूरा नहीं किया गया। इसके अलावा, निरीक्षण में पाया गया कि ग्राम पंचायत सचिवालय का उचित रखरखाव नहीं किया गया है, और पंचायत भवन के बजाय किसी अन्य भवन से कार्यालय संचालित किया जा रहा है।
बार-बार चेतावनी देने के बावजूद कोई सुधार न होने पर ग्राम पंचायत अधिकारी मोहित चौरसिया को अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि ग्रामीण विकास कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिम्मेदार अधिकारियों-कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।