चंदौली। क्षेत्र के जगदीश सराय स्थित मैक्सवेल इंस्टीच्यूट आफ मेडिकल साइसेंज में गुरुवार को नर्सिंग के छात्रों में टैबलेट का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसपी आदित्य लांग्हे ने साइबर क्राइम से बचाव के तरीके बताए। साथ ही मोबाइल का सदुपयोग करते हुए फ्राड से सावधान रहने की सलाह दी।
एसपी ने कहा कि वर्तमान दौर में मोबाइल हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन गया है। बिना मोबाइल फोन के किसी को नींद नहीं आती तो किसी की नींद नहीं खुलती है। उन्होंने ऐसा सबके साथ है, चाहे वो छात्र हों, या शिक्षक हों, अथवा काम करने वाले पेशेवर लोग हों, सबके लिए मोबाइल की उपयोगिता अहम हो गई है। उन्होंने कहा कि टैबलेट और मोबाइल के जरिये बच्चों को अच्छा मौका दिया जा रहा है कि वे तकनीकी से जुड़ें। हालांकि इसके साथ ही साइबर फ्राड से सावधान रहने की जरूरत है।
वर्तमान में लोगों को डिजिटल अरेस्ट करने की घटनाएं हो रही हैं। इसमें फोन कर आपके नंबर के किसी क्राइम में इस्तेमाल होने की बात कहकर डराया जाता है। सीबीआई इंस्पेक्टर बनकर फ्राड बात करते हैं। वीडियो काल पर रखा जाता है। फिर कहा जाता है कि यदि आप खुद को बचाना चाहते हैं अथवा केस से नाम निकलवाना चाहते हैं तो पांच हजार रुपये इस खाते में भेज दीजिए। इस तरह से लोगों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है। उन्होंने विद्यार्थियों को साइबर फ्राड को लेकर आगाह किया। संस्थान के डायरेक्टर डायरेक्टर डा. केएन पांडेय ने कालेज की उपलब्धियां बताईं। नर्सिंग छात्राओं को नियुक्ति पत्र भी वितरित किया। कहा टीम के सहयोग और अनुशासन की बदौलत कॉलेज ने प्रदेश में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इस दौरान संस्थान के चेयरमैन डा. महेंद्रनाथ पांडेय, प्रिंसिपल डा. आर प्रमिला, वाइस प्रिंसिपल गौरव तिवारी, डा. एसएन पांडेय, अजितेस, शंभू, श्रीजा, अंकिता, सोनी उपाध्याय आदि रहीं।