- ग्राम प्रधान के एक और पंचायत सदस्य के आठ रिक्त पदों पर उपचुनाव की अधिसूचना जारी
- 22 जुलाई नामांकन और छह अगस्त को मतदान की तिथि निर्धारित
- सांसद डा. विनोद बिंद की मां रामदेयी धानापुर ब्लाक के कवई पहाड़पुर गांव से निर्विरोध ग्राम प्रधान चुनी गई थीं
चंदौली। जिला निर्वाचन कार्यालय ने ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य के रिक्त पड़े पदों पर उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। प्रधान के एक और पंचायत सदस्य के आठ पदों के लिए 22 जुलाई नामांकन और छह अगस्त को मतदान की तिथि निर्धारित की गई है। मतगणना आठ अगस्त को कराई जाएगी। बीजेपी सांसद डा. विनोद बिंद की मां रामदेयी धानापुर ब्लाक के कवई पहाड़पुर गांव से निर्विरोध ग्राम प्रधान चुनी गई थीं। उनकी मृत्यु के बाद यहां उपचुनाव होना है।
चकिया ब्लाक के वियासड़, अमरा, कुर्थिया, भलुआ बिलौड़ी सदर ब्लाक के भटपुरवा और पुरवा मैढ़ी, चहनियां के अगस्तीपुर और धानापुर ब्लाक के मेढान ग्राम पंचायत में सदस्यों की मृत्यु या अन्य कारणों से ग्राम पंचायत सदस्य के पद रिक्त चल रहे हैं। वहीं धानापुर ब्लाक के कवई पहाड़पुर गांव की प्रधान रामदेयी का विगत आठ जनवरी को निधन हो गया। रिक्त पदों पर उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी की गई है। 22 जुलाई को नामांकन, 23 को नामांकन पत्रों की जांच, 24 को नाम वापसी और चुनाव चिन्ह आवंटन, छह अगस्त को मतदान और आठ अगस्त को मतगणना कराई जाएगी।