- जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने किसान दिवस में सुनी अन्नदाताओं की समस्याएं अधिकारियों को किसानों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश बोले, सिंचाई के लिए पानी की न हो कमी, समितियों पर उपलब्ध रहे खाद
- जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने किसान दिवस में सुनी अन्नदाताओं की समस्याएं
- अधिकारियों को किसानों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश
- बोले, सिंचाई के लिए पानी की न हो कमी, समितियों पर उपलब्ध रहे खाद
चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस एवं सिंचाई बन्धु की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान अधिकारियों ने किसानों की सिंचाई, खाद, बिजली, ड्रेनेज आदि से जुड़ी समस्याएं सुनीं। वहीं इनके त्वरित निस्तारण का भरोसा दिलाया। जिलाधिकारी ने मीटिंग से नदारद एक्सईएन बंधी डिवीजन को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण और सहायक अभियंता का वेतन रोकने का आदेश दिया।
जिलाधिकारी ने सहायक आयुक्त/निबन्धक सहकारिता को निर्देशित किया कि समस्त समितियों पर उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं। सिंचाई विभाग द्वारा जो परियोजना किसान हित में तैयार की गयी है उसे शासन से स्वीकृत कराते हुए कार्य कराना सुनिश्चित करें। विकास खण्ड- नौगढ़ एवं चकिया क्षेत्र की समस्त बन्धियों पर गहरीकरण करने के लिए बन्धी प्रखण्ड को प्रोजेक्ट बनाकर कार्य करने के लिये निर्देशित किया गया। उन्होंने जिला कृषि अधिकारी को ससमय बीज की उपलब्धता एवं वितरण, प्रतिनिधि, एसबीआई जनरल इन्श्योरेन्स कंपनी लिमिटेड को निर्देशित किया कि फसल बीमा के प्राप्त दावों के सापेक्ष बीमित धनराशि समय से उपलब्ध कराएं। अगली बैठक में फसल बीमा योजना का प्रस्तुतीकरण एवं अधिक से अधिक कृषकों के मध्य प्रचार-प्रसार कर फसल बीमा से आच्छादित करने के लिए निर्देशित किया। मीटिंग में पीडी डीआरडीए, उपनिदेशक कृषि, जिला कृषि रक्षा अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।