fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चकिया बार एसोसिएशन के लिए नामांकन शुरू, 22 को होगा मतदान

तरुण भार्गव

चंदौली। चकिया बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सहित विभिन्न पदों के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन 16 दिसंबर तक चलेगा। 17 को दोपहर 3:30 बजे तक नामवापसी होगी। बार एसोसिएशन के 230 पंजीकृत अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग कर अध्यक्ष सहित विभिन्न पदों के प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे।

 

एल्डर कमेटी के चेयरमैन व वरिष्ठ अधिवक्ता जंगबहादुर सिंह ने बताया कि बार एसोसिएशन चकिया के निर्वाचन वर्ष 2023 में अध्यक्ष सहित विभिन्न पदों के लिए चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 14, 15 और 16 दिसंबर तक नामांकन चलेगा। 17 को नामांकन पत्रों की जांच व शाम तक नामवापसी होगी। अध्यक्ष पद के लिए नारायण दास एडवोकेट, महामंत्री के लिए लाल प्रताप सिंह चौहान, तथा रविंद्र कुमार पांडेय ने पर्चा दाखिल किया है। वहीं सदस्य पद के लिए बिंदेश्वरी दुबे ने नामांकन पत्र लिया है।

 

चकिया बार एसोसिएशन के 230 पंजीकृत अधिवक्ता अध्यक्ष सहित विभिन्न पदों के प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। निर्वाचन की प्रक्रिया कमेटी की निगरानी में संपन्न होगी। इसमें चेयरमैन वरिष्ठ अधिवक्ता जंग बहादुर सिंह, भैया लाल सिंह, सदस्य कैलाश सिंह, सदस्य बृजराज सिंह, सदस्य अवधेश नारायण तिवारी शामिल रहे। 22 दिसंबर को मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी।

Back to top button